धनबाद: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं. धनबाद नगर निगम द्वारा क्षेत्र में लावारिस जानवरों का ख्याल रखते हुए एक काम शुरू किया गया है. इसमें नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों के कर्मियों को रोटी और गुड़ प्रदान किया गया, जिसे घूम रहे पशुओं जैसे गाय, कुत्ते को खिलाया जाएगा.
इसी प्रयोजन को लेकर धनबाद नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप और मेयर चंदशेखर अग्रवाल कतरास स्थित नगर निगम अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां निगमकर्मियों को रोटी और गुड़ देते हुए जानवरों को खिलाने के कार्य सौंपा. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि यह लॉकडाउन की समयावधि तक जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं: आर्थिक पैकेज : एनबीएफसी को 30 हजार करोड़, एमएसएमई के लिए 50 हजार करोड़ का एलान
इस मौके पर कई स्थानीय वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे. सभी के मन मे इस कार्य के लिए ततपरता दिखी. कर्मियों ने गली मोहल्ले में घूमकर लावारिस जानवरों को रोटी खिलाई. मेयर ने यह भी कहा कि इन पशुधन की रक्षा करना हमारा धर्म है, जिसके लिए यह एक छोटा सा प्रयास है. बहरहाल, धनबाद नगर निगम का यह प्रयास न जाने कितने जानवरों को लाभ पहुंचाएगी बल्कि इस विकट परिस्थितियों में इन बेजुबान जानवरों की सेवा करने का भी मौका अपने कर्मियों को देगी.