धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व और आंतरिक संसाधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत विभाग को एक लाख से अधिक रुपये बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं और नगर निगम को भी बड़े टैक्स डिफॉल्टर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी को समय-समय पर जांच अभियान चलाकर टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण राजस्व लक्ष्य को हासिल करना सभी विभाग के लिए चुनौती है. प्रयास करने से सभी विभाग लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्राथमिकता देकर राजस्व के श्रोत को ठीक करना है.
ये भी पढे़ं: पित्त की थैली के जटिल कैंसर का रिम्स में सफल ऑपरेशन, परिजनों ने रिम्स प्रबंधन का जताया आभार
उपायुक्त ने सभी अंचल के हल्का कर्मचारियों को विशेष कैंप लगाकर लगान वसूली करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वाणिज्य कर, एक्साइज, अवर निबंधन, खनन, राष्ट्रीय बचत, मत्स्य विभाग, वन प्रमंडल, माप तौल, परिवहन, नीलाम पत्र, सहकारिता, बाजार समिति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लाकड़ा, अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे