धनबाद: जिले के साइबर थाना प्रभारी नवीन राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे उनके खुद के गाए गीतों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने गीत के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.
"छोड़ो व्यर्थ की बातें ये सब है बेमानी, इस मुश्किल में हम लिखेंगे मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी... ये जालिम कोरोना हमे ललकार रहा है, दुनिया भर में देखो हाहाकार मचा है, नहीं मिली है अबतक इसकी कोई दवाई, छुपकर रहना इससे है बस एक उपाय" कुछ ऐसी गीतों से साइबर थाना प्रभारी नवीन राय लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में NGO की महत्वपूर्ण भूमिका, भूखे लोगों तक पहुंचा रहे हैं अनाज
नवीन राय कहते हैं कि लोगों का मिलना जुलना इस वक्त बिल्कुल बंद है. ऐसे में उन्हें जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है. मोबाइल फोन पर पाए जाने वाले विभिन्न संगीत ऐप के माध्यम से फिल्मी धुनों पर अपने लिखें गीतों को गाकर सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड कर रहे हैं. उनके गीतों को लोगों की सराहना भी मिल रही है.