धनबाद: जिले के धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर अवस्थित तेलमच्चो ब्रिज पर 4 और 5 दिसंबर को आवागमन बंद रहेगा. इस संबंध में धनबाद डीसी ने कहा कि पूल में मरम्मत और लोड टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा जिस कारण लोगों को कुछ परेशानी होगी. वैकल्पिक मार्ग की ओर से लोग 2 दिन आवागमन कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार यह ब्रिज क्षतिग्रस्त हो चुका है. इस कारण लोगों को पहले भी परेशानी उठानी पड़ी है. एक बार फिर से लोगों को पुरुलिया, टाटा, बोकारो के साथ-साथ राजधानी रांची जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग को चुनना पड़ेगा. 4 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तेलमच्चो पुल लोगों के आवागमन के लिए बंद रहेगा. इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में डिगवाडीह से होते हुए मोहलबनी स्थित बिरसा पुल से चंदनकियारी चास मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-लालू यादव को केली बंगले से रिम्स में किया गया शिफ्ट
इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के राजगंज-चास प्रक्षेत्र में दामोदर नदी पर अवस्थित तेलमच्चो पुल की मरम्मत और लोड टेस्टिंग कार्य किया जाएगा. इसलिए 4 और 5 दिसंबर 2020 तक यातायात को बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के रूप में डिगवाडीह से मोहलबनी होते हुए चंदनकियारी चास मार्ग के साथ-साथ महुदा मोड़ से आगे तेलमच्चो ग्राम के दाहिने चंद्रपुरा की ओर जाने वाले मार्ग का लोग उपयोग कर सकते हैं.