धनबाद: शहर के कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. क्षेत्रों में लगातार गश्ती की जा रही है. रेड जोन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन रेड जोन को ड्रोन कैमरा से निगरानी कर रहा है, ताकि पूरे एरिया को नियंत्रित किया जा सके.
एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि जिस स्थान पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वह एरिया काफी संकीर्ण और घनी आबादी वाली है. जिस कारण वाहन को पहुंचने में काफी कठिनाइयां होती हैं. इसे लेकर निगरानी के तौर पर ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है.