धनबादः निरसा प्रखंड के कंचनडीह मोड़ के पास नेशनल हाइवे के किनारे एक मानसिक रूप से कमजोर महिला पेड़ के नीचे प्रसव पीड़ा से परेशान थी. इसी दौरान गांव की कुछ महिलायें मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, जो परेशान महिला को देखी तो मदद करने पहुंची. इस दौरान महिला ने पेड़ के नीचे ही एक बच्ची को जन्म दिया.
यह भी पढ़ेंः गुमला में झाड़ी में मिला नवजात बच्चा, प्लास्टिक की थैली में था बंद
इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, तो बड़ी संख्या में लोग जुट गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और अस्पताल पहुंचाया. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के संतोष कुमार राय ने बताया कि जच्चा-बच्चा को समुचित इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया. उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची की शरीर पर मिट्टी लगने के साथ साथ चींटी भी घूम रहे थे. बच्ची को साफ कपड़े पहना कर सुरक्षित किया गया.
संतोष ने बताया कि जच्चा-बच्चा को निरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ पुष्पा करकेटा की देख-रेख में प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिये धनबाद शहिद निर्मल महतो मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में रेफर किया गया. इसके साथ ही नवजात शिशु को NICU में डॉ अविनाश कुमार की देख-रेख में इलाज शुरू कर दिया गया है.