धनबाद: जिलेभर की आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर वेतन वृद्धि समेत छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. उन्होंने लोकगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना भी साधा.
रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने लोकगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा. इस मौके पर संघ की जिला महामंत्री रूमा देवी ने कहा कि सरकार की कई विकास योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य आंगनबाड़ी सेविका और सहियाएं करती आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- अब तक चालू नहीं हो सका दुमका में बना सीएम सचिवालय कैंप कार्यालय, विपक्ष ने भी उठाए सवाल
पिछले एक सालों से धरना-प्रदर्शन के तहत सरकार का ध्यान इस और आकृष्ट कराने में लगे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी वेतन वृद्धि समेत छह सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को राजभवन के पास वे धरना-प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अब देखना यह है कि आखिर सेविका और सहियाओं का आंदोलन के बाद सरकार उनकी मांगों पर विचार करती है या फिर नहीं.