धनबाद: डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से फोन पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके पहले डिप्टी मेयर ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर से की थी.
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के द्वारा सरायढेला थाना में एक आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसके पहले डिप्टी मेयर ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर से की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे किसी अज्ञात ने उन्हें फोन कर दो लाख रुपए की मांग की है.