धनबादः उत्तर प्रदेश के मथुरा में ईंट भट्ठे में काम करने वाले झारखंड धनबाद जिले के दो मजदूर भीम बाउरी और राजकुमार बाउरी की मौत जहरीली शराब के सेवन करने के कारण हो गयी. यूपी सरकार ने दोनों मजदूरों के शव को मजदूरों के निवास बाघमारा के कतरास निचितपुर भेज दिया है. शनिवार को दोनों मजदूरों का शव निचितपुर पहुंचा. दोनों मजदूर सगे भाई थे. मजदूरों का शव पहुंचने के बाद माहौल गमहीन हो गया. शव के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे
मजदूरों के शव पहुंचने की सूचना मिलने पर विधायक ढुल्लू महतो मजदूरों के आवास निचितपुर पहुंचे. विधायक मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने परिवार के लोगों को संभालने का काम किया. विधायक ने अपनी तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा दिया है. विधायक ने मजदूर के परिजनों को कहा कि किसी भी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक उन्हें बताएं. विधायक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी मजदूर परिजन के साथ हैं. यह दुख कोई बांट तो नहीं सकता लेकिन कोई भी आवश्यकता इन लोगों को होगी तो उसे हर हाल में पूरा करने का काम किया जायेगा.