धनबाद: कतरास थाना अंतगर्त तिवारीडीह बीसीसीएल 4 नम्बर में युवक के शव का दफनाए जाने का मामला सामने आया है. शव क्वार्टर में दफनाए जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना कतरास थाने को दी गई. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को बाहर निकलवाया. दफनाए गए शव की पहचान 35 वर्षीय राजकुमार भुइया के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मिला ब्लैक फंगस का पहला मरीज, इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर
वहीं, युवक की पत्नी ने बताया कि बीती रात राजकुमार बहुत अधिक शराब पीकर आया था. शराब के नशे में सभी से मारपीट करने लगा. मारपीट के डर से वह घर से बाहर चली गई. सुबह लगभग 3 बजे वह अपने क्वार्टर में आई तो राजकुमार नहीं मिला. उसकी नातिन ने बताया कि चार पुरुष और 1 महिला ने मिलकर राजकुमार को दफना दिया है. इसके बाद वह रोने लगी और पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.