टुंडी,धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर गांव के पास धनबाद-गया रेलमार्ग पर डाउन लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़े- चतरा: प्रकृति संवार रही जीवन, महिलाएं पलाश के पत्तों से बना रहीं पत्तल पर कम दाम का संकट
परिजनों ने बताया कि राजेश रात के आठ बजे घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद भी कहीं उसका पता नहीं चला. सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना पर पहुंचे तो पाया कि उसके कानपट्टी के पास चोट के गहरे निशान हैं. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव मिलने की सूचना पर हरिहरपुर थाना प्रभारी अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. कागजी कार्रवाई प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. इधर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर रेलवे ने कॉशन पर ट्रेन को चलाया.