धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी इलाके के कुएं में तैरता हुआ एक शव मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खिलकनाली-आसनबनी सड़क के किनारे एक कुएं में तैरता हुआ शव मिला. शव को देखकर हत्या के बाद कुएं में शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े- आज थमेगा दुमका के 'दंगल' का चुनाव प्रचार, जानिए 12 उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय
गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अज्ञात शव पाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह शव किसी बाहरी व्यक्ति का लग रहा है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.