धनबादः कोयलांचल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. ऐसे में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मोर्चा संभालते हुए रविवार को पीएमसीएच पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना की जांच रिपोर्ट को समयानुसार दिए जाने और पॉजिटिव मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ डॉक्टर और जिला प्रशासन के बीच समन्वय का जायजा लिया, जिसमें कई खामियां सामने सामने आई है. इसको लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि दो-तीन दिनों में कोविड-19 अस्पताल के 100 बेड वाली कैथलैब की व्यवस्था पीएमसीएच में शुरू की जाएगी. जिसमें कोविड-19 मरीजों को रखा जाएगा. जबकि गंभीर मरीजों का सेंट्रल अस्पताल में इलाज किया जाएगा. कोरोना सैंपल की जांच में लगे टेक्नीशियन और लैब की स्थिति का जायजा लेने के बाद यहां की व्यवस्था को और बेहतर करने की बात उपायुक्त ने कही है. इसके साथ ही फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने वाले चिकित्सकों की सुरक्षा के संपूर्ण उपकरण अविलंब उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ और लापरवाही होने पर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने से वह नहीं चूकेंगे. दूसरी तरफ पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर उन्होंने कहा कि वह हड़ताल से वापस आ जाएं. उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा.