धनबाद: जिले के गोमो के लक्ष्मीपुर गांव की इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी आशा कुमारी को उपायुक्त अमित कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में 15,000 रुपए का चेक सौंपा है. चेक मिलने के बाद आशा ने आर्थिक स्थिति में सुधार होने की बात कही है.
आशा कुमारी को 15 हजार रुपए का चेक सौंपने के बाद डीसी अमित कुमार ने खिलाड़ी की उपलब्धियों को जानकर कहा कि आशा बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का लक्ष्य रखें. भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. डीसी ने आशा कुमारी के कोच उदय मिश्रा की भी सराहना की. डीसी ने आशा कुमारी से उनके परिवार के बारे में चर्चा की. जिस पर आशा कुमारी ने बताया कि उनकी मां आंगनबाड़ी सेविका थी और अब काम नहीं करती है. पिता दिल्लू राम महतो भी फुटबॉल खिलाड़ी थे, साल 2002 में उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखा था आखिरी पोस्ट
चेक मिलने के बाद आशा कुमारी ने कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और वह लगातार अपना अभ्यास भी जारी रखेगी. देश की सेवा के लिए लगातार तत्पर रहेगी. इसके साथ ही बताया कि उसके दो भाई एवं तीन बहन भी फुटबॉल खिलाड़ी हैं. आशा ने बताया कि वर्ष 2015 में गोवा, 2016 में नई दिल्ली, ओडिशा के कटक, 2017 में पंजाब, रांची, कटक तथा भुवनेश्वर, 2018 भूटान के थिंपू, 2019 में अमृतसर और भुवनेश्वर में आयोजित विभिन्न फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है. अक्टूबर 2019 में भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. भूटान पंजाब रांची की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर चुकी है.