धनबादः जिला में हो रही बारिश का असर बीसीसीएल कंपनी पर पड़ रहा है. कई कोलियरी, खदान जलमग्न हो चुके हैं, वर्क शॉप डूब गया है. जिससे बीसीसीएल को करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. लगातार बारिश से बीसीसीएल एरिया 09 के अंतर्गत घनुडीह प्रोजेक्ट कार्यालय के दो मंजिला भवन अचानक ढह गया. जिसमें बीसीसीएल के दो गार्ड जख्मी हो गए. दोनों गार्ड को बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान गुलाब का कहरः धनबाद को जामताड़ा से जोड़ने वाले बराकर नदी पुल में दरार
जिस बीसीसीएल घनुडीह प्रोजेक्ट दफ्तर धराशाही हुआ, वह पहले से ही काफी जर्जर था, जो 50 वर्ष पुराना भवन था. इसको लेकर कर्मियों ने पहले ही प्रबंधन को आगाह किया था कि भवन की मरम्मती किया जाए या इसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए. लेकिन प्रबंधन कर्मियों के बात पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई. जिसका नतीजा है कि प्रोजेक्ट कार्यालय धराशाही हो गया, कार्यालय के धराशाही होने से कई महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर में लोड रिकॉर्ड मलबे में दब गए. स्थानीय जीएम घटना की सूचना मिलने पर जायजा लेने पहुंचे.