ETV Bharat / city

Cyclone Gulab: बारिश में ढह गया बीसीसीएल के एरिया 09 का परियोजना कार्यालय, 2 गार्ड घायल

गुलाब चक्रवात का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इस वजह से धनबाद में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से बीसीसीएल के एरिया 09 का परियोजना कार्यालय ध्वस्त हो गया.

cyclone-gulab-bccl-area-09-project-office-collapsed-due-to-rain-in-dhanbad
ढह गया दफ्तर
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:59 PM IST

धनबादः जिला में हो रही बारिश का असर बीसीसीएल कंपनी पर पड़ रहा है. कई कोलियरी, खदान जलमग्न हो चुके हैं, वर्क शॉप डूब गया है. जिससे बीसीसीएल को करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. लगातार बारिश से बीसीसीएल एरिया 09 के अंतर्गत घनुडीह प्रोजेक्ट कार्यालय के दो मंजिला भवन अचानक ढह गया. जिसमें बीसीसीएल के दो गार्ड जख्मी हो गए. दोनों गार्ड को बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान गुलाब का कहरः धनबाद को जामताड़ा से जोड़ने वाले बराकर नदी पुल में दरार

जिस बीसीसीएल घनुडीह प्रोजेक्ट दफ्तर धराशाही हुआ, वह पहले से ही काफी जर्जर था, जो 50 वर्ष पुराना भवन था. इसको लेकर कर्मियों ने पहले ही प्रबंधन को आगाह किया था कि भवन की मरम्मती किया जाए या इसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए. लेकिन प्रबंधन कर्मियों के बात पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई. जिसका नतीजा है कि प्रोजेक्ट कार्यालय धराशाही हो गया, कार्यालय के धराशाही होने से कई महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर में लोड रिकॉर्ड मलबे में दब गए. स्थानीय जीएम घटना की सूचना मिलने पर जायजा लेने पहुंचे.

देखें पूरी खबर
दफ्तर के कर्मियों ने बताया कि कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में था, इसको लेकर कर्मियों ने कई बार प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की थी. इस हादसे में कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कागजात एवं कंप्यूटर में डेटा थे सभी मलबे में दब गए. फिलहाल घनुडीह प्रोजेक्ट कार्यालय का कार्य प्रभावित है. अब यहां के कर्मियों को उन रिकॉर्ड्स की चिंता सता रही है. इतना ही नहीं मलबे में दबे हुए रिकॉर्ड में रिटायर किया हुए बीसीसीएल कर्मियों के भी कई महत्वपूर्ण कागजात हैं.
BCCL Area 09 project office collapsed due to rain in Dhanbad
मबले में दबी दफ्तर की फाइलें
जिला में लगातार बारिश की वजह से घनुवाडीह दुर्गापुर बस्ती में तेज आवाज के साथ भू-धंसान हो गया. जिससे रातभर लोग डर से रतजगा करते रहे. जिला में चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पिछले दो दिन से हो रहे लगातार बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिस से रियाहशी और ग्रामीण इलाकों में पानी प्रवेश कर गया. वहीं कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. नदी-नाले का जलस्तर भी बढ़ गया है.

धनबादः जिला में हो रही बारिश का असर बीसीसीएल कंपनी पर पड़ रहा है. कई कोलियरी, खदान जलमग्न हो चुके हैं, वर्क शॉप डूब गया है. जिससे बीसीसीएल को करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. लगातार बारिश से बीसीसीएल एरिया 09 के अंतर्गत घनुडीह प्रोजेक्ट कार्यालय के दो मंजिला भवन अचानक ढह गया. जिसमें बीसीसीएल के दो गार्ड जख्मी हो गए. दोनों गार्ड को बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान गुलाब का कहरः धनबाद को जामताड़ा से जोड़ने वाले बराकर नदी पुल में दरार

जिस बीसीसीएल घनुडीह प्रोजेक्ट दफ्तर धराशाही हुआ, वह पहले से ही काफी जर्जर था, जो 50 वर्ष पुराना भवन था. इसको लेकर कर्मियों ने पहले ही प्रबंधन को आगाह किया था कि भवन की मरम्मती किया जाए या इसे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए. लेकिन प्रबंधन कर्मियों के बात पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई. जिसका नतीजा है कि प्रोजेक्ट कार्यालय धराशाही हो गया, कार्यालय के धराशाही होने से कई महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर में लोड रिकॉर्ड मलबे में दब गए. स्थानीय जीएम घटना की सूचना मिलने पर जायजा लेने पहुंचे.

देखें पूरी खबर
दफ्तर के कर्मियों ने बताया कि कार्यालय भवन जर्जर अवस्था में था, इसको लेकर कर्मियों ने कई बार प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की थी. इस हादसे में कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कागजात एवं कंप्यूटर में डेटा थे सभी मलबे में दब गए. फिलहाल घनुडीह प्रोजेक्ट कार्यालय का कार्य प्रभावित है. अब यहां के कर्मियों को उन रिकॉर्ड्स की चिंता सता रही है. इतना ही नहीं मलबे में दबे हुए रिकॉर्ड में रिटायर किया हुए बीसीसीएल कर्मियों के भी कई महत्वपूर्ण कागजात हैं.
BCCL Area 09 project office collapsed due to rain in Dhanbad
मबले में दबी दफ्तर की फाइलें
जिला में लगातार बारिश की वजह से घनुवाडीह दुर्गापुर बस्ती में तेज आवाज के साथ भू-धंसान हो गया. जिससे रातभर लोग डर से रतजगा करते रहे. जिला में चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पिछले दो दिन से हो रहे लगातार बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिस से रियाहशी और ग्रामीण इलाकों में पानी प्रवेश कर गया. वहीं कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. नदी-नाले का जलस्तर भी बढ़ गया है.
Last Updated : Oct 1, 2021, 9:59 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.