धनबाद: जिले में लोगों के अकाउंट से रुपए उड़ाने वाले एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के गया के साइबर क्राइम गिरोह का सदस्य है. अपराधी के पास दो लैपटॉप, एक स्कीमर और एक पंचिंग मशीन के साथ कैश भी बरामद किया गया है.
धनसार थाना में रामनरेश चौहान नाम के व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके अकाउंट से एटीएम के जरिए 18 हजार रुपए की निकासी की गई है. पुलिस के द्वारा एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक युवक फुटेज में नजर आया. पुलिस ने खोजबीन के बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए युवक का नाम शंकर पासवान है. साइबर डीएसपी संदीप लकड़ा ने बताया कि बिहार के गया जिले में इस गिरोह के अन्य सदस्य भी सक्रिय है. इस गिरोह के दानिश इकबाल, राजू और राजनन्दन कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से दो लैपटॉप एक स्कीमर एक पंचिंग मशीन और आठ हजार रुपए नकद बरामद किया है.