धनबाद: साइबर क्राइम करने वाले हर दिन नए-नए प्रयोग कर लोगों को झांसा दे रहे हैं. सायबर ठगों ने जिले की एक छात्रा से 25 हजार रुपए की ठगी कर ली.
25 हजार की ठगी
बता दें कि पीएम फंड से रुपए क्रेडिट कराने के नाम पर यह ठगी की गई है. छात्रा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. दरअसल, झरिया की रहनेवाली स्वीटी गुप्ता ने साइबर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया था. जिसमें कहा गया कि पीएम फंड से 30 हजार रुपए उसके अकाउंट में आएंगे. इसके लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे
पुलिस कर रही जांच
वहीं, जब उन्होंने लिंक को खोला तो 4999 रुपए करके पांच बार में पे चैनल के माध्यम से रुपए की निकासी की गई. फिलहाल, साइबर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.