धनबादः बीती रात्रि 40 से 50 की संख्या में आए अपराधियों ने ईसीएल मुगमा एरिया के बड़मुरी ओसीपी में धावा बोलकर डीजल और लोहा लूटने का प्रयास किया, लेकिन ईसीएल के सुरक्षा गार्ड के मुस्तैदी के कारण अपराधियों को भागना पड़ा. इस दौरान 10 से 12 राउंड फायरिंग की भी बात सामने आ आई है. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के ऊपर पथराव भी किया. जिसके कारण मौके पर खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने के बाद मैथन पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अपराधी भाग खड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगा मनोबल
मामले में थाना प्रभारी दुगन टोपनो ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में कोलियरी में अपराधी घुस आए है. घटना की सूचना पाकर वो तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग खड़े हुए. टोपनो ने बताया कि गोली चलने कि भी बात सामने आयी है, जिसकी जांच चल रही है जल्द ही मामला का खुलासा होगा. वहीं, ईसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीसी सिंह ने बताया कि उनके सुरक्षा कर्मियों के मुस्तैदी के कारण लूट की घटना टल गई. वहीं गोली चलने की बात पर उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई है.