धनबाद: बीसीसीएल क्षेत्र में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात अपराधियों के निशाने पर मधुबन थाना अंतर्गत सिनीडीह स्थित बीसीसीएल का केंद्रीय वर्कशॉप रहा. लगभग 25 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने वर्कशॉप में जमकर उत्पात मचाया. वर्कशॉप में अपराधी दीवार में लगे रॉड को काटकर दाखिल हुए, उसके बाद स्टोर रूम में घुस गए. इस क्रम में वर्कशाप में तैनात सीआईएसएफ बल के जवान को भी हमला कर घायल कर दिया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय महाप्रबंधक और स्थानीय थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
सीआईएसएफ के डीआईजी पी रमण भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. सिनीडीह वर्कशॉप जीएम ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि वर्कशॉप के कई भवनों के ताले अपराधियों ने तोड़ दिए. आशंका यह जताई है कि सामान ले जाने में अपराधी सक्षम नहीं हुए हैं. घायल सीआईएसएफ जवान के बारे में बताया कि फिलहाल उसकी स्थिति अभी ठीक है.
ये भी पढ़ें- देवघर: भक्त और भगवान की दूरी हुई खत्म, हर दिन चार घंटे खुलेगा बाबा मंदिर
'प्रबंधन की व्यवस्था ठीक नहीं'
पूरी घटना को लेकर स्थानीय मजदूर यूनियन प्रतिनिधि ने प्रबंधन की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए सुरक्षा में चूक की बात कही है. उनका यह मानना है कि सुरक्षा गार्ड जो बीती रात तैनात थे वो हथियारबंद नहीं थे, साथ ही निर्धारित मात्रा में नहीं थे, जो एक बड़ी चूक है. उन्होंने यह भी कहा कि सिनीडीह वर्कशॉप की स्थापना के बाद यह पहली घटना है और जिस तरह की प्रबंधन की लापरवाही है, आनेवाले दिनों में ऐसी घटना फिर हो सकती है. वर्कशॉप की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों के आवास पास में ही कंपनी की ओर से निर्गत किए गए हैं, पर अधिकारी अपने आवास को छोड़ किसी और जगह रह रहे हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करती है.