धनबाद: लॉकडाउन के दौरान पुलिस के कई रूप देखने को मिल रहें हैं. लोगों को घरों में कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए पुलिस कई तरह के उपाय कर रही है. लॉकडाउन दौरान पुलिस कहीं डंडे का सहारा ले रही है, तो कहीं गरीबों की भूख प्यास मिटाने में जुटी है. इसी बीच पुलिस का एक नया चेहरा भी सामने आया है.
कोरोना की संक्रमण से रोकथाम के लिए पुलिस कुछ अलग अंदाज में नजर आई. शाम ढलने के बाद रात में घरों में कैद हो चुके लोगों को पुलिस अपने मधुर लोकगीतों से जागरूक करती नजर आई. आप भी सुनिए और देखिए झरिया थाना की पुलिस का यह लोकगीत. जिसमें वह लोगों को कोरोना से संक्रमण की रोकथाम के उपाय बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत पर लालू यादव ने जताई चिंता, खुद भी हैं सतर्क
एएसआई सुबोध कुमार सिंह की पहल
दरअसल, यह झरिया थाना के एएसआई सुबोध कुमार सिंह हैं, जो रात गश्ती में निकले हैं और लोगों को मधुर लोकगीतों के माध्यम से कोरोना की संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्यशैली काफी सराहनीय नजर आ रही है. लॉकडाउन सुनिश्चित कराने को पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. इसके लिए वह हर तरह की कोशिशें कर रही है.