ETV Bharat / city

12 सितंबर को बंगाल बॉर्डर सहित 11 जगहों पर होगी 5800 लोगों की कोरोना जांच, डीसी ने दिया आदेश - कोरोना टेस्ट को लेकर डीसी ने दिया आदेश

धनबाद में 12 सितंबर को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों सहित 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग 5800 लोगों की जांच की जाएगी.

Corona Test will be held
धनबाद समाहरणालय
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:01 AM IST

धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से 12 सितंबर को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों सहित 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग 5800 लोगों की जांच की जाएगी.

इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि जिला के सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है. उन सभी क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है.



ये भी पढ़ें- रघुवर दास, अधिकारियों और ठेकेदार की संपत्ति निलाम करके वसूलें NGT की जुर्माना राशि: JMM

12 सितंबर को आईआईटी आईएसएम में 500, माइंस रेस्क्यू सेंटर धनसार 400, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया 500, बैजना डिस्पेंसरी बैजना 300, कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के निकट 500, बीसीसीएल के डुमरा एरिया 1 और एरिया 2 में 1000, कतरास तिलाटांड में 400, बीआईटी सिंदरी 600, चिरकुंडा चेकपोस्ट 500, एनएच-2 चेकपोस्ट 500 और धनबाद रेलवे स्टेशन में 600 लोगों की जांच करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट और धनबाद रेलवे स्टेशन में 12 सितंबर से अगले आदेश तक लगातार लोगों की जांच की जाएगी.

धनबाद: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से 12 सितंबर को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों सहित 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग 5800 लोगों की जांच की जाएगी.

इस संबंध में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि जिला के सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है. उन सभी क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है.



ये भी पढ़ें- रघुवर दास, अधिकारियों और ठेकेदार की संपत्ति निलाम करके वसूलें NGT की जुर्माना राशि: JMM

12 सितंबर को आईआईटी आईएसएम में 500, माइंस रेस्क्यू सेंटर धनसार 400, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया 500, बैजना डिस्पेंसरी बैजना 300, कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के निकट 500, बीसीसीएल के डुमरा एरिया 1 और एरिया 2 में 1000, कतरास तिलाटांड में 400, बीआईटी सिंदरी 600, चिरकुंडा चेकपोस्ट 500, एनएच-2 चेकपोस्ट 500 और धनबाद रेलवे स्टेशन में 600 लोगों की जांच करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट और धनबाद रेलवे स्टेशन में 12 सितंबर से अगले आदेश तक लगातार लोगों की जांच की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.