ETV Bharat / city

ओमीक्रोन वेरिएंट: कहीं मुसीबत न बन जाए लापरवाही, बिना जांच के सीमा पर हो रही है आवाजाही - Omicron Variants

झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अस्पतालों में युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. लेकिन बंगाल से सटे चिरकुंडा बॉर्डर पर स्थिति अलग है. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बावजूद झारखंड बंगाल बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही बिना जांच के जारी है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से झारखंड में ओमीक्रोन के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

Omicron Variants in Jharkhand
झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:04 PM IST

धनबाद: कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट पूरे विश्व में पैर पसार रहा है. जिससे भारत भी अछूता नहीं है. इसी को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. झारखंड से सटे सभी राज्यों की सीमाओं पर विशेष सतर्कता और जांच अभियान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. लेकिन मंत्री के आदेश के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी झारखंड बंगाल बॉर्डर पर अलर्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन के खौफ के बीच पलामू में बढ़ाए जा रहे ऑक्सीजन बेड, विदेश से लौटे लोगों पर खास निगरानी

चिरकुंडा में जारी है लापरवाही

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेशों का झारखंड और बंगाल बार्डर पर स्थित चिरकुंडा में पालन नहीं किया जा रहा है. सीमा पर कोविड-19 जांच की बोर्ड तो लगी हुई है. परंतु एक भी स्वास्थ्य कर्मी शिविर में उपस्थित नहीं हैं. बंगाल से झारखंड लोग बड़े ही आसानी से बिना रोक-टोक के प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि झारखंड कोविड की तीसरी लहर से कैसे जंग जीतेगा.

देखें वीडियो

अधिकारियों का दावा

इसी मुद्दे पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार से बात की गई तो उन्होंने सभी बॉर्डर पर कोरोना जांच का दावा किया. परंतु उनके इस दावे और हकीकत में चिरकुंडा बॉर्डर पर काफी अंतर दिख रहा है.

ये भी पढे़ं- Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, रिम्स में तैयारियां शुरू

झारखंड सरकार कितनी तैयार

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी तैयारियां जोरों से चल रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जा रहे हैं. ताकि यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उसे तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सके. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ओमीक्रोन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.रिम्स के स्थायी कोविड ट्रामा सेंटर में सभी बेडों को ऑक्सीजन से जोड़ दिया गया है. रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं जिस तरह से विदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट सक्रिय हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि झारखंड के लोग खुद को सुरक्षित रखें. मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें.

देखें वीडियो

धनबाद: कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट पूरे विश्व में पैर पसार रहा है. जिससे भारत भी अछूता नहीं है. इसी को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. झारखंड से सटे सभी राज्यों की सीमाओं पर विशेष सतर्कता और जांच अभियान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है. लेकिन मंत्री के आदेश के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी झारखंड बंगाल बॉर्डर पर अलर्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन के खौफ के बीच पलामू में बढ़ाए जा रहे ऑक्सीजन बेड, विदेश से लौटे लोगों पर खास निगरानी

चिरकुंडा में जारी है लापरवाही

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेशों का झारखंड और बंगाल बार्डर पर स्थित चिरकुंडा में पालन नहीं किया जा रहा है. सीमा पर कोविड-19 जांच की बोर्ड तो लगी हुई है. परंतु एक भी स्वास्थ्य कर्मी शिविर में उपस्थित नहीं हैं. बंगाल से झारखंड लोग बड़े ही आसानी से बिना रोक-टोक के प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि झारखंड कोविड की तीसरी लहर से कैसे जंग जीतेगा.

देखें वीडियो

अधिकारियों का दावा

इसी मुद्दे पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार से बात की गई तो उन्होंने सभी बॉर्डर पर कोरोना जांच का दावा किया. परंतु उनके इस दावे और हकीकत में चिरकुंडा बॉर्डर पर काफी अंतर दिख रहा है.

ये भी पढे़ं- Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, रिम्स में तैयारियां शुरू

झारखंड सरकार कितनी तैयार

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी तैयारियां जोरों से चल रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जा रहे हैं. ताकि यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उसे तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सके. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ओमीक्रोन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.रिम्स के स्थायी कोविड ट्रामा सेंटर में सभी बेडों को ऑक्सीजन से जोड़ दिया गया है. रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं जिस तरह से विदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट सक्रिय हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि झारखंड के लोग खुद को सुरक्षित रखें. मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें.

देखें वीडियो
Last Updated : Dec 17, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.