धनबाद: कोरोना संक्रमित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती टुंडी विधायक को जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल रेफर किया गया है. सांस लेने में उन्हें हो रही परेशानी को देखते डॉक्टरों ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही विधायक के शरीर का तापमान भी नहीं घट रहा था.
बेहतर इलाज के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो को जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल में रेफर किया गया है. विधायक को एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर भेजा जा रहा था. इस दौरान उनकी एंबुलेंस झरिया में सड़क पर एक ड्रम से टकरा गई. जिसके कारण एंबुलेंस का चैंबर फट गया. दूसरे एंबुलेंस से विधायक को जमशेदपुर रवाना किया गया.
ये भी देखें- विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP
बताया जा रहा है कि मथुरा महतो को खांसी हो रही थी. जिसके बाद उनका एक्सरे कराया गया. सेंट्रल अस्पताल में एक्सरे रिपोर्ट सही नहीं आने पर पीएमसीएच में फिर से एक्सरे किया गया. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें टीएमएच रेफर किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायक मथुरा महतो को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.