धनबादः लोदना ओपी क्षेत्र के घमंडी पट्टी के रहने वाले 45 वर्षीय मनोज राम ने आत्महत्या कर ली. मनोज यहां रहकर बीसीसीएल में ठेका मजदूर के रूप में काम करते थे. पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे. सूचना पर मनोज की पत्नी और बच्चे मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-जानिए क्या है ईमेल फिशिंग, कैसे करें इससे बचाव ?
बड़ी जेठानी ने दी मनोज की पत्नी को मामले की सूचना
लोगों ने मनोज की पत्नी को बताया कि शुक्रवार को मनोज के घर का दरवाजा बंद था. कोशिश करने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाया गया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ा गया. लोग भीतर पहुंचे तो मनोज घर के अंदर फांसी के फंदे से झूल रहे थे. आनन फानन में उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मनोज की पत्नी ने बताया कि वह अपनी बेटी दामाद के साथ रहती है. मनोज घर में अकेले रहते थे. मनोज की पत्नी ने बताया कि मनोज की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी. गुरुवार को बच्चे उसे देखकर गए थे. इलाज के लिए पैसों का इंतजाम किया जा रहा था लेकिन मनोज ने आत्महत्या कर ली.