धनबाद: तोपचांची थाना में पदस्थापित हवलदार संजय कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब संजय कुमार जीटी रोड पार कर रहे थे. तभी सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- धनबाद में डिवाइडर से टकराई बाइक, दो की मौत एक घायल
बेटे को छोड़कर ड्यूटी जा रहे थे संजय कुमार
खबर के अनुसार संजय कुमार का बेटा परीक्षा देने के लिए धनबाद आया था. परीक्षा के बाद संजय कुमार अपने बेटे अरुण कुमार को घर भेजने के लिए सुबह थाने के सामने जैसे ही निकले राजगंज की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए भाग निकला. हवलदार संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
कृषि विभाग का परीक्षा देने आया था पुत्र
घटना के संबंध में पुत्र अरुण ने बताया की एक दिन पहले वह धनबाद कृषि विभाग का परीक्षा देने आया था और परीक्षा के बाद वह रात में अपने पिता संजय कुमार के पास तोपचांची थाना में रुक गया. सुबह लगभग 4:45 बजे उसे गोमो स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर गढ़वा जाना था. विदा करने पिता संजय थाना के गेट तक आये और यह घटना घटी. घटना के बाद से अरुण कुमार काफी सदमे में हैं और उसका रो रोकर बुरा हाल है.