धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रवासियों के लिए वेबसाइट जारी किया है. वेबसाइट पर मजदूर अपना पूरा विवरण भरकर कांग्रेस को अपनी जानकारी दे सकेंगे. अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का खर्च पार्टी वहन करेगी. यह सुविधा कांग्रेस की ओर से दी जा रही है.
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने प्रवासी मजदूरों के लिए वेबसाइट जारी किया है. इस साइट के माध्यम से मजदूर अपना पूरा विवरण भरकर कांग्रेस को पूरी जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे. यह साइट जिला कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है. इस साइट को बड़ी ही आसानी से भरा जा सकता है. मजदूर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, धनबाद में कहां जाना है. धनबाद के परिचित का नाम और आधार कार्ड की जानकारी इस साइट पर प्रवासी मजदूरों को देनी है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: मांगें न मानने पर रेलकर्मियों ने कोयले की लोडिंग रोकी, सरकार को एक करोड़ रूपये का हुआ नुकसान
प्रवासी मजदूरों को लाने का खर्च जिला कांग्रेस वहन करेगी. हालांकि कांग्रेस ने पूर्व में तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. वहीं, पूर्व में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर यथावत ही कार्य करेंगे.
जारी हेल्पलाइन नंबरः
9835555989
8271561305
7004343092