धनबाद: जिले के कुमारधुबी क्लब में रेन डांस के दौरान अश्लीलता परोसे जाने पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने क्लब के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है. साथ ही ऐसे कार्यक्रमों पर प्रशासन के द्वारा रोक लगाने की बात कही है.
कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कुमारधुबी क्लब में रेन डांस के दौरान बार बालाओं के अश्लील डांस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि रेन डांस के कार्यक्रम की जानकारी लोकल प्रशासन को थी. ऐसे में सबसे पहली कार्रवाई लोकल प्रशासन पर होनी चाहिए. साथ ही क्लब के पदाधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
'सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार में जुटी है'
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में कुछ भी मुमकिन है. प्रशासन समझती है कि हम कुछ भी करें, हमें देखने वाला कोई नहीं है. प्रशासन पर लगाम लगाना सरकार का काम है. लेकिन सरकार को इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है. सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार में जुटी है.
कार्रवाई की मांग
जिस तरह से क्लब के द्वारा पांच साल से 12 साल के बच्चों का 4सौ से 5सौ रुपए की एंट्री फीस रखी गई. वे एक लिखित प्रमाण दे रहे हैं कि बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है. बच्चों को इस कार्यक्रम में बिलकुल भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिले के उपायुक्त से की है.
ये भी पढ़ें- गोलीबारी के मास्टरमाइंड सहित 2 गिरफ्तार, दो लोगों को मारी थी गोली
22 जून को था कार्यक्रम
दरअसल, धनबाद के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में 22 जून की शाम से देर रात तक रेन डांस कार्यक्रम का आयोजन कुमारधुबी क्लब ने की थी. इस दौरान रात में बार बालाओं के द्वारा अश्लीलता भरे डांस किए जा रहे थे.