धनबाद: बरही के विधायक उमाशंकर अकेला बुधवार को बाघमारा पहुंचे, यहां कांग्रेस के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पार्टी के संगठन मजबूती को लेकर वह बाघमारा पहुंचे थे.
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि कोयलांचल से अब रघुवर और ढुल्लू राज का खात्मा हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारे शाषनकाल में गुंडागर्दी कम हुई है. कोयलांचल या फिर पूरे झारखंड में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नाम पर पूरे भारत को झोंक देने का काम उन्होंने किया है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई
उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की बिल्कुल भी सहानुभूति नही है. अगर उनकी सहानुभूति गरीबों के प्रति होती तो जैसे डब्लूएचओ ने कहा था सरकार वैसे ही करती उन्हें दूसरे राज्यों में फंसे लोगों घर तक पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार को करनी चाहिए थी. जो उन्होंने नहीं की, अब प्रधानमंत्री देश बचेने के कागार पर आ चुके हैं. बेरोजगारों को बाहर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुटी है और कोयलांचल में इस बार हमारे गठबंधन के सांसद होंगे.