ETV Bharat / city

बीसीसीएल ब्लॉक दो जीएम से मिले कंग्रेस नेता रणविजय सिंह, सात सूत्री मांगों को लेकर की वार्ता

धनबाद के बाघमारा में बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह कंग्रेस नेता रणविजय सिंह सात सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल से वार्ता की. इस दौरान कई समस्याओं के निराकरण करने पर चर्चा की गई साथ ही कहा गया अगर इनकी तकलीफें दूर नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

congress leader ranvijay singh
वार्ता करते रणविजय सिंह
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:51 AM IST

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल से बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह कंग्रेस नेता रणविजय सिंह सात सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. इस दौरान माटिगढ़ डेम क्लोनी से लेकर लुतीपहाडी मोड़ तक के जर्जर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत, श्रमिक क्वॉटर के जर्जर स्थिति को सुधारने की बात कही. केशरगढ़ साइडिंग में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई.

congress leader ranvijay singh
कंग्रेस नेता रणविजय सिंह

बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि इन समस्याओं को जल्द प्रबंधन दूर नहीं करती तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. जीएम ने रणविजय सिंह को एक सप्ताह के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं जमुनिया कोलयरी के ताजा घटनाक्रम में रणविजय सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोलयरी में अपना साम्रज्य स्थापित कर रखा है. जिसे वर्तमान सरकार खत्कम करवा रही है. अब गरीब मजदूर लोग बिना भय के कोलयरी में काम करेंगे. प


ये भी पढ़ें- धनबाद: कोविड-19 जांच के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

इस मौके पर कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक, इकजोत धवन तथा यूनियन की ओर से सुनील कुमार रजक,प्रशांत प्रधान, विकास महथा, किशोरी सिंह, करण महथा, अरूण कुमार, राजन कुमार, अमर कुमार, फिरोज अंसारी, राजेश कर्मकार, पिंटू कर्मकार, अनील कुमार, सुरज यादव, राजपत यादव, अनील चौहान आदि मौजूद थे.

बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल से बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह कंग्रेस नेता रणविजय सिंह सात सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. इस दौरान माटिगढ़ डेम क्लोनी से लेकर लुतीपहाडी मोड़ तक के जर्जर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत, श्रमिक क्वॉटर के जर्जर स्थिति को सुधारने की बात कही. केशरगढ़ साइडिंग में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई.

congress leader ranvijay singh
कंग्रेस नेता रणविजय सिंह

बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि इन समस्याओं को जल्द प्रबंधन दूर नहीं करती तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. जीएम ने रणविजय सिंह को एक सप्ताह के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं जमुनिया कोलयरी के ताजा घटनाक्रम में रणविजय सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोलयरी में अपना साम्रज्य स्थापित कर रखा है. जिसे वर्तमान सरकार खत्कम करवा रही है. अब गरीब मजदूर लोग बिना भय के कोलयरी में काम करेंगे. प


ये भी पढ़ें- धनबाद: कोविड-19 जांच के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

इस मौके पर कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक, इकजोत धवन तथा यूनियन की ओर से सुनील कुमार रजक,प्रशांत प्रधान, विकास महथा, किशोरी सिंह, करण महथा, अरूण कुमार, राजन कुमार, अमर कुमार, फिरोज अंसारी, राजेश कर्मकार, पिंटू कर्मकार, अनील कुमार, सुरज यादव, राजपत यादव, अनील चौहान आदि मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.