धनबादः कांग्रेस नेता हर्ष सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए ट्विटर के माध्यम से आम लोगों से सहयोग करने की अपील की थी. झारखंड के डीजीपी ने इसे गैर कानूनी करार देते हुए जिले के एसएसपी को हर्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कोराना को वैश्विक महामारी बताते हुए 29 मार्च की शाम हर्ष सिंह ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्ववीट किया था जिसमें समाज के सक्षम लोगों से अनाज और आर्थिक सहायता देने की अपील की गई थी.
इस अपील के साथ शशि कुमार सिंह नाम के व्यक्ति के एसबीआई खाते के विवरण के साथ एक पेटीएम नम्बर भी दिया गया था. सभी को मिलकर मदद करने की अपील की गई थी, जिसे जितना करना है करे, लेकिन जरूर करें.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
कांग्रेस नेता संतोष ने इस ट्वीट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी एमवी राव से शिकायत की थी, जिस पर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने जिले के एसएसपी किशोर कौशल को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
संतोष सिंह ने ट्वीट के माध्यम से शिकायत करते हुए कहा कि धनबाद में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों का पेट भर रहा है. ऐसी स्थिति में वैश्विक महामारी के दौरान सेवा के नाम पर चंदा मांगने वाले पर पुलिस कार्रवाई करे.