धनबाद: जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी नेता मुकेश पांडेय ने सदर थाने में शिकायत की है. विधायक ने सांसद पीएन सिंह के खिलाफ मीडिया में दुष्प्रचार करने का आरोप बीजेपी नेता ने लगाया है.
ये भी पढ़ें- आज स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे झारखंड के छात्र, स्टूडेंट्स बोले- THANKYOU
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
विधायक लगातार मीडिया के माध्यम से कह रहे हैं कि सांसद पीएन सिंह लॉकडाउन तोड़कर दिल्ली से धनबाद पहुंचे हैं. जबकि सांसद दिल्ली प्रशासन की इजाजत के बाद धनबाद पहुंचे हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद सांसद पीएन सिंह 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन रह चुके है. मुकेश पांडेय ने सदर थाना प्रभारी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिली है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.