धनबाद: जिले के गोविंदपुर के पलटन टांड मैदान में 50 से अधिक की संख्या में पिछले शनिवार से ही लोग फंसे हुए थे. लोगों के पास खाने का कुछ भी साधन नहीं था. इन लोगों के लिए गोविंदपुर पुलिस ने चावल और कुछ नगद भी दिया था. उसके बाद धनबाद एसएसपी ने इस ओर ध्यान दिया और पूरे जिले में 35 सामुदायिक रसोई केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. जहां अब तक 9 सामुदायिक रसोई केंद्र खोला जा चुका है, बाकी बचे सभी जगहों पर कम्युनिटी किचन को खोल दिया जाएगा.
9 कम्युनिटी किचन खोले गए
एसएसपी ने इस तरह जहां-तहां फंसे लोगों के लिए के लिए जिले में 35 सामुदायिक रसोई केंद्र खोले जाने पर जोर दिया. अब तक गोविंदपुर, बरवाअड्डा बैंक मोड़ थाना सहित 9 सामुदायिक रसोई केंद्र खोला जा चुका है और शाम तक बाकी बचे सभी जगहों पर कम्युनिटी किचन को खोल दिया जाएगा.
लोगों को न हो खाने की तकलीफ
धनबाद एसएसपी ने कहा कि कम्युनिटी किचन का खोले जाने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि लोगों को कम से कम खाने की तकलीफ न हो. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. जैसे-जैसे लोगों की जानकारी मिल रही है, लोगों तक सभी प्रकार के साधन पहुंचाने में पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस दिन-रात एक कर चुकी है ताकि लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े.
सड़कों पर मटरगश्ती अब पड़ेगी भारी
एसएसपी ने कहा कि अधिकांश लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ कतिपय लोग ही हैं जो इस प्रकार की हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अगर ऐसे लोग जल्द ही बाज नहीं आते हैं तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी.
ये भी देखें- धनबाद: पुलिस वाले पेश कर रहे मानवता की मिसाल, लोग कर रहे तारीफ
बढ़ चढ़कर लोगों की करें सेवा
उन्होंने कहा कि वाकई में परिस्थिति गंभीर है, ऐसे में उन सभी लोगों से अपील है कि वे इस प्रकार जहां-तहां फंसे लोगों की सेवा में आगे आएं और बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा करें. उन्होंने कहा कि आगे जहां कहीं भी इस प्रकार की सूचना हो वह धनबाद एसएसपी तक पहुंचाने का कष्ट करें पुलिस उनके साथ है. उन्होंने कहा किसी भी प्रकार से खाने की तकलीफ लोगों को नहीं होने दी जाएगी.