धनबादः बीसीसीएल एरिया-12 में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिकों ने हाजिरी बनाने की मांग को लेकर बेगुनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. धनबाद पुलिस की ओर से चिरकुंडा चेकपोस्ट पर रोके जाने के बाद श्रमिकों ने अपना गुस्सा प्रबंधन पर निकाला, हालांकि श्रमिकों के आक्रोश के देखते हुए प्रबंधन ने इसका समाधान भी निकाला.
क्या है मामला
अनलॉक-1 के बाद करीब 400 श्रमिक चिरकुंडा पुल के रास्ते दहीबाड़ी, बसंतीमाता और एनएल ओसीपी काम पर जा रहे थे. सीमा पर तैनात चिरकुंडा पुलिस ने श्रमिकों को जाने से रोक दिया. जिसके बाद आक्रोशित श्रमिकों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया.
ये भी पढ़ें- धनबादः दुकानदारों ने शांतिपूर्वक किया विरोध, सरकार से अन्य दुकानें भी खोलने की मांग की
अनलॉक-1 के पूर्व यह थी व्यवस्था
लॉकडाउन के बाद डीबुडीह और बेगुनिया चेकपोस्ट को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. जिसके बाद सभी श्रमिकों की हाजिरी दामागोड़िया कोलियरी में ही बन रही थी. प्रबंधन की ओर से फरमान जारी होने के बाद बुधवार को सभी अपने कार्य क्षेत्र के लिए निकले थे.
प्रबंधन ने समस्या किया सामाधन
क्षेत्रीय कार्यालय का श्रमिकों की तरफ से घंटो घेराव के बाद आखिरकार महाप्रबंधक एस दास और श्रमिकों के बीच वार्ता हुई. महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि धनबाद प्रशासन से बातचीत कर समस्या का समाधाननिकाला जाएगा. लेकिन प्रशासन की ओर से जब तक कुछ सकारात्मक जवाब नहीं मिल जाता तब तक सभी श्रमिकों की हाजिरी दामागोड़िया कोलियरी में ही बनेगी. बता दें कि जिन श्रमिकों के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया गया. उनका कार्य क्षेत्र झारखंड है, जबकि उन श्रमिकों का गृह क्षेत्र पश्चिम बंगाल है. दोनों राज्यों की सीमा पर पुलिस चौकसी बरत रही है.