ETV Bharat / city

धनबाद में गरजे सीएम रघुवर दास, कहा- कांग्रेस के 67 साल के कार्यकाल में गांव तक नहीं पहुंची बिजली - Johar Jan Ashirwad Yatra

सीएम की जन जोहार आशीर्वाद यात्रा लेकर सीएम रघुवर दास गुरुवार को धनबाद के बाघमारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है. 67 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही. इसके बावजूद गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची.

सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:15 PM IST

धनबाद: जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बाघमारा के माथाबांध पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी विरोधी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है. आज भी पीने का पानी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाया है. यह कितने दुख की बात है कि 67 सालो तक कांग्रेस, यूपीए देश में राज किया. बिजली गांव-गांव तक नहीं पहुंची थी, जिसे पहुंचाने का काम किया गया.

सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान आशीर्वाद योजना चली, जिसमें 6 हजार हजार रुपये दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो को टाइगर नहीं बोलना है. ढुल्लू महतो सेवक है. सेवक का काम जनसेवा करना है. जनसेवक टाइगर नहीं हो सकता. रामजन्मभूमि में रामजी का मंदिर बन सकता है. रामराज बाघमारा में विधायक ने बना दिया. उसी तरह अयोध्या में मंदिर बन सकता है.
इस दौरान ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने यहां का विधायक बनकर क्षेत्र में विकास किया है. गरीब शोषित का शोषण पहले होता था, लेकिन जब से विधायक बने तब से गरीब शोषित पर कोई आंख नहीं उठा सका है.

उन्होंने कहा कि गुरुजी कहे जाने वाले शिबू सोरेन ने बीसीसीएल में जमीन के बदले नौकरी में बदलाव कर दिया. पहले 1 डिसमिल 2 डिसमिल में नौकरी हो जाती थी, लेकिन कोयला मंत्री बनकर गरीब शोषित के साथ अन्याय किया. जमीन के बदले नौकरी में बदलाव कर 2 एकड़ कर दिया. अब गरीब के पास 2 एकड़ जमीन नहीं रहने से नौकरी नहीं हो पाती. इसके साथ ही कोई मुआवजा भी नही मिल पाता. झारखंड के जन-जन के साथ शिबू सोरेन ने कड़ा प्रहार किया है.

ये भी पढ़ें- दीपावाली से पहले सीएम रघुवर दास का गरीबों को तोहफा, 10 रुपये में मिलेगा भर पेट स्वादिष्ट खाना

पहले किसी कम्पनी में दुर्घटना से मौत होती थी तो 10 से 20 हजार मुआवजा मिलता था. उन्होंने मुआवजा 5 लाख तक दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी नेता के पास केवल उनका विरोध करना रह गया है. माफिया के इशारे पर सभी विरोधी नेता चलते हैं, लेकिन उनका समर्थन गरीब शोषित मजदूर करते है. उनके आशीर्वाद से 2 बार विधायक बने हैं.

धनबाद: जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बाघमारा के माथाबांध पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी विरोधी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है. आज भी पीने का पानी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाया है. यह कितने दुख की बात है कि 67 सालो तक कांग्रेस, यूपीए देश में राज किया. बिजली गांव-गांव तक नहीं पहुंची थी, जिसे पहुंचाने का काम किया गया.

सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान आशीर्वाद योजना चली, जिसमें 6 हजार हजार रुपये दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो को टाइगर नहीं बोलना है. ढुल्लू महतो सेवक है. सेवक का काम जनसेवा करना है. जनसेवक टाइगर नहीं हो सकता. रामजन्मभूमि में रामजी का मंदिर बन सकता है. रामराज बाघमारा में विधायक ने बना दिया. उसी तरह अयोध्या में मंदिर बन सकता है.
इस दौरान ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने यहां का विधायक बनकर क्षेत्र में विकास किया है. गरीब शोषित का शोषण पहले होता था, लेकिन जब से विधायक बने तब से गरीब शोषित पर कोई आंख नहीं उठा सका है.

उन्होंने कहा कि गुरुजी कहे जाने वाले शिबू सोरेन ने बीसीसीएल में जमीन के बदले नौकरी में बदलाव कर दिया. पहले 1 डिसमिल 2 डिसमिल में नौकरी हो जाती थी, लेकिन कोयला मंत्री बनकर गरीब शोषित के साथ अन्याय किया. जमीन के बदले नौकरी में बदलाव कर 2 एकड़ कर दिया. अब गरीब के पास 2 एकड़ जमीन नहीं रहने से नौकरी नहीं हो पाती. इसके साथ ही कोई मुआवजा भी नही मिल पाता. झारखंड के जन-जन के साथ शिबू सोरेन ने कड़ा प्रहार किया है.

ये भी पढ़ें- दीपावाली से पहले सीएम रघुवर दास का गरीबों को तोहफा, 10 रुपये में मिलेगा भर पेट स्वादिष्ट खाना

पहले किसी कम्पनी में दुर्घटना से मौत होती थी तो 10 से 20 हजार मुआवजा मिलता था. उन्होंने मुआवजा 5 लाख तक दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी नेता के पास केवल उनका विरोध करना रह गया है. माफिया के इशारे पर सभी विरोधी नेता चलते हैं, लेकिन उनका समर्थन गरीब शोषित मजदूर करते है. उनके आशीर्वाद से 2 बार विधायक बने हैं.

Intro:स्लग -- ढुलू टाइगर नही बोलना है,राम मंदिर बनने वाला है -- रघुवर दास
एंकर -- जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बाघमारा के माथाबांध आम जनसभा को सम्बोधित करने को पहुचे।आम जनसभा में हजारों हजार की संख्या में महिला कार्यकर्ता, पुरूष कार्यकर्ता पहुचे।इससे पहले मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के तहत धनबाद से कपूरिया मोड़ फु है।जहां विधायक ढुल्लू महतो अपने हजारो समर्थको के साथ रिसीव किया।उसके बाद महुदा,नवागढ़ होते हुए कतरास,श्यामडीह, मुराईडीह, बरोरा होते हुए सभा स्थल फु है।सभा स्थल पर विधायक पत्नी सावित्री देवी,उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो सहित पार्टी के वरीय अधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के संसाद संजय सेठ भी उपस्थित रहे।


Body:ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के विधायक बनकर क्षेत्र का विकास करने का काम किये है।गरीब शोषित का शोषण पहले होता था।लेकिन जब से विधायक बने तब से गरीब शोषित पर कोई आँख नही उठा सके रहा है।मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किये है।गुरुजी कहे जाने वाले शिबू सोरेन ने बीसीसीएल में जमीन के बदले नोकरी में बदलाव कर दिया।पहले 1 डिसमिल 2 डिसमिल में नोकरी हो जाता था।लेकिन कोयला मंत्री बन कर गरीब शोषित के साथ अन्याय किया।जमीन के बदले नोकरी में बदलाव कर 2 एकड़ कर दिया।अब गरीब के पास 2 एकड़ जमीन नही रहने से नोकरी नही हो पाता।इसके साथ ही कोई मुआबजा भी नही मिल पाता।झारखंड के जन जन के साथ शिबू सोरेन ने कड़ा प्रहार कर दिया है।पहले किसी कम्पनी में दुर्घटना से मौत होता था तो 10 से 20 हजार मुआबजा मिलता था।उन्होंने मुआबजा 5 लाख तक दिलाने का काम किया।कुछ विरोधी नेता के पास कोई काम नही है।केवल उनका विरोध करना रह गया है।माफिया के इशारे पर सभी विरोधी नेता चलते है।लेकिन उनका समर्थन गरीब शोषित मजदूर करते है।उनके आशीर्वाद से विधायक दो बार बने है।बाघमारा में ही नही धनबाद जिले के सभी विधानसभा में कमल खिलेगा।डबल इंजन की सरकार सबसे अधिक काम झारखण्ड में किया है।मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास कार्य झारखंड में सबसे अधिक इस बार हुआ है।सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुच रहा है।
वही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी विरोधी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश मे विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है।आज भी पीने के पानी लोगो को उपलब्ध नही हो पाया है।यह कितने दुख की बात है।67 सालो तक कोंग्रेश,यूपीए देश मे राज किया था।बिजली गाँव गाँव तक नही पहुँचा था।जिसे पहुचाने का काम किया गया।किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान आशीर्वाद योजना चल रहा।जिसमे 6000 हजार रुपये दिया जा रहा।झारखंड में मुख्यमंत्री kisan आशीर्वाद योजना के तहत 6000 दिया जा रहा।डबल इंजन की सरकार होने से केंद्र तथा राज्य दोनो किसानों को फायदा पहुचाने का काम कर रही है।सुकन्या कन्यादान योजना जैसे योजना से बेटियो का भविष्य सवारा ज रहा।बेटियो को पढ़ाने से सादी तक का खर्च सरकार दे रही।
वही मुख्यमंत्री ने कहा कि ढुल्लू महतो को टाइगर नही बोलना है।ढुल्लू महतो सेवक है।सेवक का कम जनसेवा करनाहै।जन सेवक टाइगर नही हो सकता।रामजन्मभूमि में रामजी का मंदिर बन सकता है।रामराज बाघमारा में विधायक ने बना दिया।उसी तरह अयोध्या में मंदिर बन सकता है।राम कन कन सभी के दिलो में है।कॉग्रेश मुस्किम परिवार को केवल वोट के लिये यूज करती है।धारा 370 के खिलाफ जैसे पाकिस्तान बोलता है।वैसे ही कॉग्रेश अन्य पार्टिया बोल रही है।जनता समझ जान ले कमल खिलाकर देश तथा राज्य में कमल खिलाये। वे अपने आशीर्वाद दे।वे जनता के दरबार मे हिसबदेने पहुचे है।
रघुवर दास(मुख्यमंत्री, झारखंड)
बाइट -- ढुल्लू महतो(विधायक बाघमार)


Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.