धनबाद: बुधवार को हाजिरी बाबू मोहित श्रीवास्तव के शव के साथ परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एना के आरके ट्रांसपोर्ट पहुंचे परिजनों के ऊपर झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह और अन्य पुलिस के जवानों की ओर से लाठियां बरसाई गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए धनबाद पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- भाई की हत्या का मांगा मुआवजा तो पुलिस ने बरसाई लाठियां
गुरुवार को सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने आउटसोर्सिंग पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही एसडीएम सुरेंद्र कुमार भी आउटसोर्सिंग पहुंचे. एसडीएम की ओर से आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों और प्रबंधन से घटना की जानकारी ली. कंपनी के रजिस्टर की भी जांच की. एसडीएम ने कहा कि परिजनों के ऊपर लाठीचार्ज पुलिस की ओर से की गई थी. लाठीचार्ज के लिए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पहुंचे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था. जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी. मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एना के आरके ट्रांसपोर्ट में हाजिरी बाबू के पद पर कार्यरत मोहित श्रीवास्तव का शव गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. परिजन बुधवार को शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई थी.