धनबाद: इन दिनों यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो एक दबंग परिवार और रेलवे के अधिकारियों की बीच हुई एक गरमागरम बहस का वीडियो है. इस वीडियो में एक शख्स ने अधिकारी को ही धमकी दे डाली.
रेलवे अधिकारी को धमकी
हुआ यूं कि रेलवे अधिकारी पूरी तैयारी के साथ धनबाद के पाथरडीह पहुंच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दिए. कांग्रेसी नेता अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के समर्थकों ने उन्हें तत्काल इसकी सूचना दी. चूंकि अभिषेक सिंह की भाभी पूर्णिमा सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी हैं और झरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो अभिषेक सिंह अपने समर्थकों के साथ पाथरडीह पहुंच गए. वहां के लोग रेलवे अधिकारी से 2 महीने का समय मांग रहे थे. बात होते रही इसी बीच अभिषेक का एक समर्थक उग्र होकर रेलवे अधिकारी से उलझ गया और गोलियों से छलनी करने की धमकी तक दे डाली.
ये भी पढ़ें- 25 नवंबर को गुमला में गरजेंगे पीएम मोदी, हेलीपैड मैदान में जनता को करेंगे संबोधित
रेलवे कॉलोनी के सैकड़ों आवास पर बाहरी लोगों का कब्जा
पाथरडीह रेलवे कॉलोनी के सैकड़ों आवास पर बाहरी लोगों का कब्जा है. रेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि दबंग रंगदार किस्म के लोग लंबे समय से रेलवे के आवास पर कब्जा कर उसे किराए पर लगाए हुए हैं. धनबाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध कब्जाधारियों को घर खाली कराने का नोटिस थमाया था, लेकिन रेलवे का आवास खाली नहीं हो रहा था.
होगी कार्रवाई
वहीं, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना और जीआरपी को सूचित कर रेलवे अधिकारी (स्टेट ऑफिसर) आरपीएफ के साथ पाथरडीह में रेलवे आवास खाली कराने गए थे. वहां कुछ लोग राजनीति या समाजसेवी सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है. छलनी करने वाली बात की लिखित शिकायत आते ही कार्रवाई होगी और इन तमाम चीजों से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है.
ये भी पढ़ें- शराबी पति से तंग आकर महिला ने लिखा डीसी को पत्र, 'मुझे अपने पति की हत्या की दी जाए इजाजत'
दबंग घराने का परिचय
दरअसल, यह गुड्डू सिंह स्वर्गीय पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के छोटे भाई हैं. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या 21 मार्च 2017 की शाम धनबाद के ही सरायढेला में गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड में सिंह मेंशन के युवराज भाजपा से झरिया के विधायक संजीव सिंह को आरोपी बनाया गया है.
पूर्णिमा सिंह कांग्रेस से झरिया उम्मीदवार
इसी हत्याकांड के मामले में विधायक संजीव सिंह पिछले करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं. इस बार भाजपा ने उनकी पत्नी रागनी सिंह को झरिया सीट से चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को झरिया से ही चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश के लिए उतार दिया है. जिससे यह सीट काफी हॉट माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्क्वॉयड ने की कार्रवाई
रेल प्रशासन तक पहुंची बात
बहरहाल, अब बात रेल प्रशासन तक पहुंच चुकी है. चुनाव का समय है, प्रत्याशी हाथ जोड़ वोटर्स का आशीर्वाद मांग रहे हैं तो समर्थक छलनी करने की धमकी अधिकारियों को दे रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह दबंगई इस सीट पर किसको कितना लाभ पहुंचाती है.