धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बता दें कि पीएमसीएच में बच्चा चोरी का आरोप लगा है. इलाज के लिए आई महिला ने बच्चा चोरी का आरोप लगाया है. पीएमसीएच में भर्ती कतरास सिजुआ इलाके की रहने वाली एक महिला के नवजात बच्चे की चोरी का प्रयास बीती देर रात किया गया. एक अंजान महिला ने बच्चा चोरी का प्रयास किया, जिसको लेकर अस्पताल में हंगामा भी हुआ अंत में सरायढेला पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के प्रति सरकार उदासीन, 12 वर्षों से दुमका में निर्माणाधीन है सरकारी अस्पताल
वहीं, पीएमसीएच में एक और महिला ने भी बच्चा गुम होने का आरोप लगाया है. हालांकि दो घंटे बाद वह बच्चा ओपीडी से बरामद हो गया.पीएमसीएच प्रबंधन ने बच्चा चोरी के आरोप से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक विक्षिप्त महिला ने नवजात बच्चे को चुराने की कोशिश की थी. शिकायत नहीं होने के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका. हालांकि इस घटना की पुष्टि अभी भी नहीं हो पाई है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार घटना सही बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में ना ही अस्पताल प्रबंधन और न ही पुलिस कैमरे के सामने कुछ बोल रही है.