धनबाद: जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में जरेडा क्षेत्र में खुले पानी के टंकी में गिरने से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसके बाद जमकर हंगामा मचाया और जरेडा प्रबंधन को इसके लिए दोषी ठहराया.
झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार के तहत बनाए गए कॉलोनी में इस प्रकार की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जरेडा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि जरेडा की लापरवाही के कारण एक खुली टंकी मे गिरने से सात वर्षिय बच्चे की मौत हो गई है. घटना से स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश है.
इधर, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बच्चे के पिता पंकज चौधरी ने बताया कि वो दुकान पर थे. सूचना मिली कि सेफ्टी टैंक के पास खुली टंकी में उनका बच्चा गिर गया है, जिसमें पानी भरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बच्चे को निकाला और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि जरेडा की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. मौके पर पहुंची बलियापुर पुलिस मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है और किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी लापरवाही के लिए जिम्मेवार लोगों के लिए क्या कार्यवाही होगी और इस मासूम बच्चे की मौत के लिए जिम्मेवार कोन होगा.