धनबादः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कोयलानगरी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल में प्रशासन की तैयारी पूरी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौर्चा संभाले हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री धनबाद में 512.14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही 18,946 लाभुकों के बीच किया जाएगा परिसंपत्तियों का वितरण और 174 व्यक्तियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे.
जिले के गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 12:45 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे. समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, मथुरा प्रसाद महतो, अपर्णा सेनगुप्ता, ढुल्लू महतो, राज सिन्हा, पूर्णिमा नीरज सिंह एवं इंद्रजीत महतो होंगे. इनकी मौजूदगी में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण तथा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.
समारोह में 350.86 करोड़ रुपए की 118 योजनाओं का शिलान्यास, 161.28 करोड़ रुपए की 106 योजनाओं का उद्घाटन और 18946 लाभुकों के बीच 48.911 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. साथ ही साथ समारोह में 174 व्यक्तियों को सरकारी नौकरी / कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं के प्लेसमेंट के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा