धनबाद,निरसाः धनबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. झारखंड से सटे जितनी भी सीमावर्ती इलाका है, वहां जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम स्थापित कर हर आने जाने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया जा रहा है. जिससे दूसरे राज्यों या जिला से आने वाले लोगों को कड़ी निगरानी के बीच धनबाद या झारखंड में प्रवेश कराया जाए. जिससे कोरोना के संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- Mini Lockdown in Jharkhand: झारखंड में पाबंदी का दौर लौटा, आधे स्टाफ के साथ काम
धनबाद जिला के निरसा विधानसभा में कुल 5 सीमावर्ती इलाके हैं जो पश्चिम बंगाल से झारखंड को जोड़ती है. आंकड़ों की मानें तो भारत में महाराष्ट्र के बाद अगर सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं तो पश्चिम बंगाल के लोग संक्रमित हैं. जिसे लेकर झारखंड सरकार कोई भी रिक्स लेना नहीं चाहती है. इसी के मद्देनजर जिला के सभी बॉर्डर एरिया में विशेष जांच अभियान शिविर लगाया गया है. जहां स्वास्थ्यकर्मी तैनाती की गयी है. जो सीमावर्ती इलाके में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड-19 कर रही है. इस जांच में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को इलाज के लिए धनबाद भेजा जा रहा है. जिससे उसका बेहतर इलाज हो सके साथ ही उसकी ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण की रोकथाम की जा सके.
झारखंड में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. हर दिन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहे हैं. 3 जनवरी को झारखंड में 1481 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि जमशेदपुर में एक मरीज की मौत हुई है. वहीं धनबाद में बढ़ते मरीजों को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू कर दी गई है.