धनबाद: धनबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के लिए विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के लिए रोक लगा दिया गया है. झारखंड सरकार के आग्रह पर रेलवे के द्वारा यह कदम उठाया गया है. एक जून से जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया था. उन स्टेशनों में अब ट्रेनों के ठहराव में तब्दीली कर दी गई है. वैसे स्टेशनों पर उतरने की बुकिंग कराने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यात्रियों को रेलवे के द्वारा निर्धारित स्टेशनों पर ही उतर कर उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02023 हावड़ा-पटना एक्सप्रेस- इस ट्रेन का पहले जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशन पर ठहराव था. एक जून से मधुपुर स्टेशन पर रुकने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन मधुपुर न रूककर सिर्फ जसीडीह और जामताड़ा में रुकेगी. मधुपुर स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को उन्हें इन दो स्टेशनों में से किसी एक स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02024 पटना-हावड़ा एक्सप्रेस- इस ट्रेन का पहले जसीडीह, मधुपुर और जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव था. एक जून से मधुपुर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव निर्धारित किया गया था. इसमें तब्दीली करते हुए जामताड़ा और जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव किया गया है.
- ट्रेन संख्या 02307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस- इस ट्रेन का ठहराव पहले धनबाद, पारसनाथ और कोडरमा में था. एक जून से कोडरमा, पारसनाथ और कोडरमा में इसका ठहरा निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 4 जून से सिर्फ धनबाद स्टेशन पर ही रुकेगी. पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को धनबाद स्टेशन से ही अपने गंतव्य स्थान तक के लिए रवाना होना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस- इस ट्रेन का पहले कोडरमा, पारसनाथ और धनबाद स्टेशन पर ठहराव था. एक जून से पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर इसका ठहराव निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 4 जून से सिर्फ धनबाद स्टेशन पर ही रूक पाएगी. पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को धनबाद स्टेशन से उतरकर ही अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस- ये ट्रेन पहले धनबाद और पारसनाथ स्टेशन पर रुकती थी. एक जून से पारसनाथ स्टेशन पर रुकने के लिए इस ट्रेन को निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 4 जून से सिर्फ धनबाद में ही रुकेगी. पारसनाथ स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को धनबाद स्टेशन से ही अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस- ये ट्रेन पहले पारसनाथ और धनबाद स्टेशन पर रुकती थी. एक जून से पारसनाथ स्टेशन पर इस ट्रेन को रुकने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन सिर्फ और सिर्फ धनबाद में ही रुकेगी. पारसनाथ के यात्रियों को धनबाद स्टेशन में ही उतरना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस- ये ट्रेन पहले धनबाद, पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर रुकती थी. इसे 1 जून से पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर ठहराव के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 4 जून से धनबाद स्टेशन पर रुकेगी. पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को धनबाद स्टेशन पर उतरकर ही उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 02382 न्यू दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस- ये ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ और धनबाद स्टेशन पर रुकती थी. एक जून से कोडरमा और पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव किया गया था, लेकिन अब इस ट्रेन का ठहराव सिर्फ धनबाद स्टेशन पर ही होगा.
- ट्रेन संख्या 02801 पूरी-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस- ये ट्रेन पहले चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड और कोडरमा स्टेशन में रुकती थी. एक जून से चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन सिर्फ कोडरमा में ही रुकेगी. इस ट्रेन में सवार यात्रियों को कोडरमा स्टेशन पर उतर कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.
- ट्रेन संख्या 2802 न्यू-दिल्ली पूरी एक्सप्रेस- ये ट्रेन पहले कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो और कोडरमा स्टेशन पर रुकती थी. एक जून से हजारीबाग रोड पारसनाथ गोमो और चंद्रपुरा स्टेशन पर ठहराव के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन 4 जून से सिर्फ कोडरमा स्टेशन पर ही रुकेगी. चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन पर उतरने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को कोडरमा स्टेशन से उतर कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ेगा.