धनबादः जेल परिसर के क्वार्टर में कक्षपाल 50 वर्षीय रमेश कुमार सिंह अचेत अवस्था में पाये गये. आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है.
मामले की जानकारी जेल प्रबंधक ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पीएमसीएच पहुंचे. परिजनों के मुताबिक रविवार को रमेश का मोबाइल गुम हो गया था. सोमवार को उसके किसी अन्य साथी के फोन के जरिए पत्नी से बातचीत हुई थी. 50 वर्षीय रमेश कुमार सिंह का तबादला 9 अगस्त को सरायकेला मंडल कारा हो गया था, लेकिन उन्होंने वहां योगदान नहीं दिया था.
वहीं, पत्नी ने बताया कि सरायकेला मंडल कारा में तबादला हो जाने के कारण रमेश का सामान लेकर ट्रेन से धनबाद आ रही थी. इसी दौरान जेल प्रबंधन ने फोन पर उनको उसके पति की मौत की सूचना दी. बता दें कि रमेश गया जिले का रहने वाला था. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. परिजनों के मुताबिक रमेश शराब का सेवन अधिक करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.