ETV Bharat / city

धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को लेकर CBI की टीम दिल्ली रवाना, गुजरात में होगा नार्को टेस्ट - CBI investigation in judge death case

जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत मामले की सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई की टीम सोमवार को दोनों आरोपियों को ट्रेन से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. राजधानी एक्सप्रेस से पूरी सुरक्षा के साथ दोनों को लेकर टीम रवाना हुई है. दोनों आरोपियों का गुजरात में नार्को टेस्ट कराया जाएगा.

ETV Bharat
आरोपी को ले जाया गया दिल्ली
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:05 PM IST

धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत की गुत्थी को सुलझाने को लेकर सीबीआई की टीम प्रयासरत है. सीबीआई की टीम सोमवार को दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को धनबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई. राजधानी एक्सप्रेस से पूरी सुरक्षा के साथ दोनों को लेकर सीबीआई की टीम रवाना हुई है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामला: दोनों आरोपियों को CBI ले जाएगी गुजरात, नार्को टेस्ट से होगा खुलासा!



जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को 16 अगस्त को नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की संभावना जताई जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को फ्लाइट के माध्यम से गुजरात ले जाने वाली थी, लेकिन अब ट्रेन के जरिये ही दोनों को गुजरात ले जाया जा रहा है. जहां दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. सीबीआई की टीम ने दोनों को सुरक्षित गुजरात ले जाने के जिले के एसएसपी को भी पिछले दिनों एक पत्र लिखा था.

सुराग देने वालों को 5 लाख का इनाम


जज उत्तम आनंद की मौत का सुराग ढूंढने के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिसमें सीबीआई से संपर्क करने के लिए नंबर भी दिए गए हैं. सुराग देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा सीबीआई ने की है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद जज मौत मामलाः दोनों आरोपियों का कराया गया कोरोना जांच, सीबीआई लगातार कर रही है पूछताछ

जज मौत मामले पर अदालत की नजर

झारखंड हाई कोर्ट धनबाद सिविल कोर्ट एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. गुरुवार को जज मौत मामले की जांच के बिंदु पर हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. मामले की जांच कर रही सीबीआई के द्वारा अदालत में जांच रिपोर्ट पेश की गई. जांच रिपोर्ट देखने के बाद अदालत ने मामले में संतुष्टि जताते हुए जांच लगातार जारी रखने का निर्देश दिया. अगले सप्ताह जांच की प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

क्या है मामला

28 जुलाई को सुबह एडीजे उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसी दिन सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हादसे की परिस्थिति संदिग्ध लग रही थी. फुटेज में ऐसा नजर रहा था कि ऑटो संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे जज आनंद के करीब पहुंचा था. ऑटो में कुछ लोग भी बैठे थे.

धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत की गुत्थी को सुलझाने को लेकर सीबीआई की टीम प्रयासरत है. सीबीआई की टीम सोमवार को दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को धनबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई. राजधानी एक्सप्रेस से पूरी सुरक्षा के साथ दोनों को लेकर सीबीआई की टीम रवाना हुई है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामला: दोनों आरोपियों को CBI ले जाएगी गुजरात, नार्को टेस्ट से होगा खुलासा!



जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को 16 अगस्त को नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की संभावना जताई जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को फ्लाइट के माध्यम से गुजरात ले जाने वाली थी, लेकिन अब ट्रेन के जरिये ही दोनों को गुजरात ले जाया जा रहा है. जहां दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. सीबीआई की टीम ने दोनों को सुरक्षित गुजरात ले जाने के जिले के एसएसपी को भी पिछले दिनों एक पत्र लिखा था.

सुराग देने वालों को 5 लाख का इनाम


जज उत्तम आनंद की मौत का सुराग ढूंढने के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिसमें सीबीआई से संपर्क करने के लिए नंबर भी दिए गए हैं. सुराग देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा सीबीआई ने की है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद जज मौत मामलाः दोनों आरोपियों का कराया गया कोरोना जांच, सीबीआई लगातार कर रही है पूछताछ

जज मौत मामले पर अदालत की नजर

झारखंड हाई कोर्ट धनबाद सिविल कोर्ट एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. गुरुवार को जज मौत मामले की जांच के बिंदु पर हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. मामले की जांच कर रही सीबीआई के द्वारा अदालत में जांच रिपोर्ट पेश की गई. जांच रिपोर्ट देखने के बाद अदालत ने मामले में संतुष्टि जताते हुए जांच लगातार जारी रखने का निर्देश दिया. अगले सप्ताह जांच की प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

क्या है मामला

28 जुलाई को सुबह एडीजे उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसी दिन सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हादसे की परिस्थिति संदिग्ध लग रही थी. फुटेज में ऐसा नजर रहा था कि ऑटो संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे जज आनंद के करीब पहुंचा था. ऑटो में कुछ लोग भी बैठे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.