धनबादः जज उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो गए हैं. परंतु अब तक सीबीआई के हाथ इस मामले में खाली हैं. लिहाजा रविवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है. सीबीआई ने इसे लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं.
ये भी पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ले गई दिल्ली, 10 दिन के लिए मिली रिमांड
जज हत्याकांड की जानकारी देने वाले को नगद इनाम मिलेगा. सीबीआई ने इस बाबत इनाम की घोषणा की है. शहर के हर चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद में इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दे. जानकारी देने वालों को सीबीआई 5 लाख का इनाम देगी.