ETV Bharat / city

धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों ने दिया धरना, विधायक राज सिन्हा ने कहा- अपराधियों के ताडंव से आमलोग परेशान - धनबाद न्यूज

धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना में व्यवसायी, दुकानदार, आमलोग और बीजेपी के नेता शामिल हुए.

falling law and order in Dhanbad
धनबाद में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ व्यवसायियों का ने दिया धरना
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:23 PM IST

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. स्थिति यह है कि दिनदहाड़े व्यवसायियों और आमलोगों की हत्या कर फरार हो जा रहे हैं. व्यवसायियों और डॉक्टरों से खुलेआम रंगदारी की मांग की जा रही है. लेकिन धनबाद पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है. जिले में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

यह भी पढ़ेंःव्यवसायी से रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी

चेंबर की ओर से आयोजित धरना में शहर के बड़े व्यवसायी, दुकानदार और आमलोगों के साथ साथ बीजेपी विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. धरना में शामिल व्यवसायियों ने कहा कि धनबाद की गिरती विधि व्यवस्था से कोयलांचल आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि व्यवसायी, राजनेता और समाजसेवी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हैं.

क्या कहते हैं नेता और व्यवसायी

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह विफल है. उन्हें शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन कर अपराधियों के तांडव को देख रहा है. इससे दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. इससे धनबाद से व्यवसायी, डॉक्टर और आमलोग पलायन कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठी है.


विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एसएसपी, आईजी, डीआईजी और डीसी आमलोग से मिलते नहीं हैं. लेकिन इन अधिकारियों के आवास के सामने कोयला चोरों के वाहन खड़े रहते हैं. एसएसपी साहब को जनता के लिए समय नहीं है और पुलिस रात में कोयला लोड ट्रकों को पास करवाने में लगी रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है.

धनबादः जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. स्थिति यह है कि दिनदहाड़े व्यवसायियों और आमलोगों की हत्या कर फरार हो जा रहे हैं. व्यवसायियों और डॉक्टरों से खुलेआम रंगदारी की मांग की जा रही है. लेकिन धनबाद पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम है. जिले में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

यह भी पढ़ेंःव्यवसायी से रंगदारी की मांग, अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी

चेंबर की ओर से आयोजित धरना में शहर के बड़े व्यवसायी, दुकानदार और आमलोगों के साथ साथ बीजेपी विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. धरना में शामिल व्यवसायियों ने कहा कि धनबाद की गिरती विधि व्यवस्था से कोयलांचल आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि व्यवसायी, राजनेता और समाजसेवी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हैं.

क्या कहते हैं नेता और व्यवसायी

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह विफल है. उन्हें शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन कर अपराधियों के तांडव को देख रहा है. इससे दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. इससे धनबाद से व्यवसायी, डॉक्टर और आमलोग पलायन कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठी है.


विधायक राज सिन्हा ने कहा कि एसएसपी, आईजी, डीआईजी और डीसी आमलोग से मिलते नहीं हैं. लेकिन इन अधिकारियों के आवास के सामने कोयला चोरों के वाहन खड़े रहते हैं. एसएसपी साहब को जनता के लिए समय नहीं है और पुलिस रात में कोयला लोड ट्रकों को पास करवाने में लगी रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.