ETV Bharat / city

धनबाद: भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस में शामिल हुए व्यापारी

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:10 AM IST

धनबाद में व्यापारियों ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीके ठाकुर ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.

businessmen-joined-congress-in-dhanbad
देखिए पूरी खबर

धनबाद: केंद्र सरकार के पिछले 6 साल के कार्यकाल से नाखुश होकर व्यापारियों ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीके ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ व्यापारी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा सिर्फ और सिर्फ बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है, जिस कारण व्यापारियों का भाजपा से मोहभंग हो रहा है.

देखिए पूरी खबर

मंगलवार को बैंक मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रभात सुरोलिया को प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों को भाजपा से दूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक परेशान अगर कोई वर्ग हुआ है तो वह व्यापारी वर्ग ही है. ऐसे में व्यापारियों का भाजपा से मोहभंग होना स्वभाविक है.

धनबाद: केंद्र सरकार के पिछले 6 साल के कार्यकाल से नाखुश होकर व्यापारियों ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीके ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ व्यापारी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा सिर्फ और सिर्फ बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है, जिस कारण व्यापारियों का भाजपा से मोहभंग हो रहा है.

देखिए पूरी खबर

मंगलवार को बैंक मोर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रभात सुरोलिया को प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं, पूर्व जिला अध्यक्ष को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों को भाजपा से दूर कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक परेशान अगर कोई वर्ग हुआ है तो वह व्यापारी वर्ग ही है. ऐसे में व्यापारियों का भाजपा से मोहभंग होना स्वभाविक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.