धनबाद: जिले में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. तोपचांची में नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात बिहार के औरंगाबाद से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 4 यात्री घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में कार और बाइक में टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत
दरअसल, यह हादसा तोपचांची थाने से महज कुछ कदम आगे हुआ. बस ड्राइवर के संतुलन खोने से यह घटना घटी. संतुलन खोने से बस डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची. जिससे नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि तीन सवारी को हल्की-फुल्की चोट आई है.
60 से 70 सवारी कर रहे थे सफर
मिली जानकारी के अनुसार बस 80 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा के चाल से चल रही थी. बस में लगभग 60 से 70 सवारी सफर कर रहे थे. इस घटना में बस सवार एक सवारी को गंभीर चोट लगी है. जिसे धनबाद भेजा गया है. इधर, बस यात्रियों ने बताया कि सड़क पर लगे पुलिस बेरियर की वजह से बस चालक ने संतुलन खोया और यह घटना घटी. बताया जाता है कि चालक ने अपनी सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना होने से बचा लिया.