धनबाद: आगामी पांच जुलाई को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. वैसे तो वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, लेकिन पहली महिला वित्त मंत्री इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होते हुए प्रभार में रही हैं.
लोगों की अपेक्षाएं
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी निर्मला सीतारमण मंत्री रह चुकी हैं. उनका कार्य भी लोगों के अनुसार अच्छा ही रहा है. ऐसे में वित्त मंत्री के रूप में भी उनसे लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं. हमारे संवाददाता ने धनबाद के विभिन्न वर्गों के लोगों से इस बजट को लेकर उनकी राय जानने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर ने CMO के खिलाफ SC/ST थाने में की FIR, लगाए गंभीर आरोप
एयरपोर्ट की मांग
लोगों ने कहा कि धनबाद के लिए इस बजट में एयरपोर्ट की घोषणा होनी चाहिए. क्योंकि एयरपोर्ट की मांग धनबाद की काफी पुरानी मांगों में से एक है. वहीं धनबाद से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग भी लोगों ने की है. कुछ लोगों ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतरिम बजट लॉलीपॉप था, क्योंकि टैक्स स्लैब में मोदी सरकार ने उस समय लोगों को ठगा था.