धनबाद: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नवनिर्वाचित प्रदेशअध्यक्ष सुबल दास ने अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय अध्यक्ष मायावती को बधाई दी, उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी झारखंड की सभी सीटों पर आने वाले चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा सरकार के रहते झारखंड का कल्याण संभव नहीं
सुबल दास ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते झारखंड का कल्याण संभव नहीं है. भाजपा प्रायोजित मॉब लिंचिंग, महिलाएं, गरीब और पिछड़े लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. जिसे रोकने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बीएसपी के समर्थन के बगैर झारखंड में सरकार नहीं बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- सस्पेंडेड इंस्पेक्टर ने पत्नी, उसके दोस्त और दोस्त की मां को मारी गोली, 1 की मौत, 2 गंभीर
'बीएसपी के समर्थन के बगैर अगली सरकार नहीं बनेगी'
सुबल दास ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड का विकास करना ही नहीं चाहती है, वरना खनिज संपदा से भरपूर झारखंड का विकास जरूर होता. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी 81 सीटों पर पार्टी अपना प्रत्याशी देगी और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. बीएसपी के समर्थन के बगैर अगली सरकार नहीं बनेगी.