बाघमारा, धनबाद: शहर के तेलमच्चो कुंजी नुतनडीह से कुम्हरी बस्ती के बीच दामोदर नदी पर ग्रामीण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बन रहे पुल का एक स्लैब मंगलवार की देर रात ढह गया. इस हादसे में 6 से मजदूर घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में अस्पलात लाया गया.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
दरअसल, स्लैब के आचनक गिरने से घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूर कुछ समझ पाते तब तक भरभरा कर स्लैब गिर गया. निर्माणाधीन पुल के स्लैब के गिरने से निर्माण कार्य की पोल खुल गई है. वहीं ग्रामीण निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले लल्लन साव के अनुसार घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि कुछ अन्य मजदूरों को हल्की चोट लगी है.
हादसे के बाद भी चलता रहा काम
बताया जा रहा कि तीन मजदूर को कमर में चोट आई है, सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हलांकि देर रात हुई इस घटना की खबर जब स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं निर्माण करा रही कंपनी इस घटना को छुपाने में लगी है. जबकि निर्माणाधीन पुल का काम रात भर चलता रहता है.
ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास से पूछेंगे 11 दिन में 11 सवाल, देना होगा जवाब, नहीं तो करूंगा खुलासा: गौरव वल्लभ
विधायक ढुल्लू महतो ने किया था शिलान्यास
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसका प्रमाण देर रात हुआ. बताजा जा रहा है कि पहले भी इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अभियंता, कनीय अभियंता से की थी, लेकिन कभी भी इसकी जांच नहीं की गई. इस पुल का शिलान्यास 8 फरवरी 2018 को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने किया था.